Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे, राज्यभर में उत्सव का माहौल

उत्तराखंड सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर “तीन साल बेमिसाल” थीम के तहत भव्य समारोहों का आयोजन किया। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक भव्य रोड शो निकाला, जो परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम तक पहुंचा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां आम जनता को विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें सांसदों, कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने शिरकत की। सरकार द्वारा इन आयोजनों की रूपरेखा पहले ही तय कर दी गई थी, ताकि इसे भव्य और प्रभावशाली बनाया जा सके। देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल विशिष्ट अतिथि रहे। अन्य जिलों में भी भाजपा नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति में भव्य समारोह आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की आर्थिक सुदृढ़ता पर बल देते हुए अगले दस वर्षों के लिए एक ठोस वित्तीय योजना बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य के राजस्व स्रोतों को बढ़ाने और आर्थिक विकास को नई दिशा देने के लिए ठोस कार्ययोजनाएं तैयार करें।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन, तीर्थाटन, ऊर्जा, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठोस नीतियां बनाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने 2047 तक “विकसित भारत” के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने, डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने और कर प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

इस भव्य आयोजन के माध्यम से सरकार ने अपनी तीन साल की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और भविष्य की योजनाओं का खाका भी रखा, जिससे उत्तराखंड के विकास को नई गति मिल सके।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News