कुमाऊँ
केन्द्रीय विश्वविद्यालय केरल के छात्रों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
हल्द्वानी।गुरुवार को राजपुर बस्ती में केन्द्रीय विश्वविद्यालय केरल से आये छात्र छात्राओं ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर में
करीब 200 से 250 लोगों की जांच की गई। इस दौरान बच्चों को मुफ्त दवा दी गई। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मुन्नी कश्यप, चिकित्सा अधिकारी डॉ. फारूकी, डॉ. संदीप कुमार,शहरी सदस्य दीपक गुप्ता फार्मासिस्ट अंजू मंडल, लैब तकनीशियन रजत कुमार, विद्या आर्य, सहयोगी स्टाफ उदित नेगी आदि उपस्थित रहे।
बता दें की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुचेतना तिल केन्द्रीय विश्वविद्यालय केरल के छात्र वैष्णवी, रागामित्र, आरती, रोहित गायकवाड़ और वार्ड सदस्य 13 तिल मुन्नी कश्यप आदि द्वारा किया गया।