राष्ट्रीय
केंद्र ने दिए 30 जून तक सभी राज्यों को सख्ती करने के निर्देश
कोरोना वायरस को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है बता दे केंद्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर आगे के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार धीरे धीरे नियंत्रित हो रहे इस संक्रमण के मामलों में कमी लाने के लिए किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। लिहाजा जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में कहर बरपाया है।उससे सख्ती बरतना भी जरूरी है।
बहरहाल जारी निर्देशों में राज्यों को 30 जून तक नियमों में सख्ती बरतने को कहा गया है।केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतना जारी रखें। बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन को लेकर 25 अप्रैल को दिशानिर्देश जारी किए गए थे।लिहाजा ये उन्हीं नियमों की पालना का फल है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दक्षिण और उत्तर पूर्वी कुछ क्षेत्रों को छोड़ कर कोविड संक्रमण तेज़ी से कम हुआ है। रिकवरी रेट के साथ संक्रमण दर में खासा सुधार आया है। कोरोना के नए मरीजों और सक्रिय मामलों में कमी आई है।