Connect with us

उत्तराखण्ड

आशा फैसिलेटर प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी के नेतृत्व में डायरेक्टर N.H.Nएवं प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से शिष्टाचार भेंट

देहरादून। भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड की आशा फैसिलेटर प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी ने सोमवार को डायरेक्टर N.H.Nएवं प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड राजेश कुमार से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उनसे मिलकर आशा फैसिलेटरों की समस्यायों के संबंध में अवगत कराया। श्रीमती रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर ने भारतीय मजदूर संघ व अखिल भारतीय आशा कर्मचारी की उपधायक्ष ने राजेश कुमार से आशा एवं फैसिलिटेटर की समस्यायों के निराकरण हेतु काफी देर चर्चा की।

इससे पहले भी वह आशा फैसिलेटटर प्रदेश महासंघ देहरादून से उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के बारे में अखिल भारतीय मजदूर संघ से लगातार निश्चित मानदेय व स्थाई डियूटी के लिए अवगत करा चुकी है। लेकिन तत्कालीन सरकार ने आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के मानदेय व धन राशि के लिए शासनादेश जारी किया ।परनु कुछ धन राशि आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के खाते में आ भी गई, बाकी धन राशि अभी तक खातों में नहीं पहुंच पायी।

भारतीय मजदूर संघ के अंतर्गत आशा फैसिलिटेटरो ने 20दिन की डियूटी को तीस दिन करने के लिए सोमवार को राजेश कुमार प्रभारी सहचीव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देहरादून को ज्ञापन दिया। आशा फैसिलेटरो को20दिन की मौबोलिटी दी जाती लेकिन तीस दिन काम कराया जाता है। आशा फैसिलेटरो का व भारतीय मजदूर संघ के आशा कर्मचारी महासंघ ने आशा फैसिलेटरो को 20दिन की मोबोलीटी के बजाय तीस दिन की स्थाई डियूटी केलिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सोपते हुए आशा फैसिलिटेटर भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी,अरबन आशा फैसिलेटर, श्रीमती लक्ष्मी कुकरेती, श्रीमती सुमित्रा चौहान, आदि आशा फैसिलेटर भारतीय मजदूर संघ की मात्र शक्ति महजूद रहीं।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News