Connect with us

उत्तराखण्ड

सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए चमोली पुलिस है तैयार ।

चमोली (गोपेश्वर)। चमोली पुलिस ने चारधाम यात्रामार्ग में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए अनेक स्थानों पर लगाये साइन बोर्ड, सुरक्षित व मंगलमय हो आपकी यात्रा।चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। चमोली जनपद में स्थित भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट 04 मई 2025 को खुलने के साथ ही चमोली का अधिकांश क्षेत्र श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की चहल-पहल से गुलजार हो जाएगा। हर साल की तरह, इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन अपेक्षित है, जिसके चलते सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और चुनौती दोनों है।इस चुनौती का सामना करने और यात्रा को सफल बनाने के लिए जनपद चमोली पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस अधीक्षक चमोली, श्री सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस चमोली लगातार प्रयास कर रही है। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।यातायात पुलिस ने यात्रा मार्ग के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर बोर्ड और चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। ये बोर्ड विशेष रूप से रात्रि में यात्रा करने वाले वाहनों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो उन्हें दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, संकरे मार्गों और अन्य खतरों के बारे में सचेत करेंगे। इन उपायों का उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित और निर्बाध बनाना है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।सुरक्षित एवं सुगम चारधाम यात्रा हेतु जनपद चमोली पुलिस कटिबद्ध है, चारधाम यात्रा मार्गों से जुडे हमारे सभी थाने एवं यातायात पुलिस, यात्रा को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास में लगे हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News