उत्तराखण्ड
स्मैक तस्करों पर चंपावत पुलिस का तगड़ा प्रहार, दो तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट – विनोद पाल, बनबसा। ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत एसओजी व पुलिस टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की है। तस्करों की एक बाइक भी सीज की गई है। बता दें की बुधवार को बनबसा पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा शारदा बैराज चौकी क्षेत्र में मोटर साइकिल संख्या UK03K-3476 में दो अभियुक्तों को 32.60 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। साथ ही स्मैक परिवहन करने में प्रयुक्त बाईक को सीज किया गया है। स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सिपाही गणेश सिंह व सूरज कुमार एसओजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पकड़े गए तस्करों में सुन्दर मण्डल उर्फ अमित पुत्र शंकर मण्डल, उम्र-19 वर्ष, निवासी वार्ड न0-13 किच्छा व अनिकेत शर्मा पुत्र याद राम शर्मा, उम्र 19 वर्ष , निवासी वार्ड न0 6, बण्डिया, थाना किच्छा, जनपद उधम सिह नगर शामिल हैं। सुंदर मंडल के कब्जे से 18.44 ग्राम व अनिकेत के कब्जे से 14.16 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत,हेड कांस्टेवल गणेश सिंह, हेड कांस्टेबल, जगवीर सिंह, हेड कांस्टेबल, परमजीत सिंह, कांस्टेबल सूरज कुमार शामिल रहे।