उत्तराखण्ड
चंपावत उपचुनाव- गोल्ज्यू की भूमि में धामी ने ठोकी ताल
- नवीन बिष्ट
न्यायकारी देवता गोल्ज्यू की भूमि से प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी चुनावी समर में उतर चुके हैं। इस चुनाव में अब सभी की नजर लगी हुई है। खटीमा का चुनाव भाजपा वालों के जेहन में अब भी कायम है। दूध का जला छाछ को भी फूंक-फूंक कर पीता है। यह लोकोक्ति उतनी सत्य है। जितना कि पूरब से सूर्य उदय होता है प्रतिदिन होने वाली नैसर्गिक क्रिया है। इस लोकोक्ति का जिक्र चंपावत उपचुनाव के संदर्भ में जरूरी हो जाता है, क्योंकि सीएम पुष्कर सिंह धामी को जिस प्रकार खटीमा जो उनका होमटाउन है, से हार का मुंह देखना पड़ा जो कि धामी ने कभी कल्पनाओं में भी नहीं सोचा था,लेकिन वह इसलिए छाछ को फूंक कर पीना मजबूरी है। फिर खासतौर पर जब राजनीति के समर में अपनों पर ही सवाल उठाने लगे तो चुनावी समय में सजग हो उतरना पड़ता है। खटीमा की हार के बाद न तो पार्टी और नहीं पुष्कर सिंह धामी चुनाव में नुक्ते भर की चूक होने देंगे। इस चुनाव की चाक-चौबंद व्यवस्था तो यही संदेश दे रही है यही कारण है कि पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा जैसे कुशल रणनीतिकार वह अनुभव शील व्यक्ति को महत्वपूर्ण चुनाव की बागडोर सौंपी है। - कुल मिलाकर खबर लिखे जाने तक चंपावत विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेसी से निर्मला गहतोड़ी और सपा से मनोज भट्ट ने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। 31 मई को मतदान और 3 जून को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की विधिवत घोषणा होगी, कुल मतदाताओं की संख्या 96 हजार सोलह है। जिसमें महिला मतदाता 46000 और पुरुष वोटरों की संख्या 50 हजार है पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मत प्रतिशत अधिक रहने की रवायत रही है देखना है सीएम के चुनाव में मतदान क्या गुल खिलाता है।
चंपावत का होगा सर्वागीण विकास: धामी, कहा भारत के नक्शे में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगी गोलज्यू की थात,
बहरहाल अपने जीत के प्रति आश्वस्त प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने एक दूरभाष इक चर्चा में कहा कि यहां चुनाव लड़ने का पार्टी का आदेश मिलते ही मुझे बचपन में अपनी मां की कही बात याद आ गई कि चंपावत के लोग बहुत मददगार होते हैं। आज चुनाव में चंपा की जनता ने यह साबित कर दिया कि वह बहुत मददगार हैं मां की बात अक्षरस से तस्दीक हो रही है जिस प्रकार का अपनापन और स्नेह मिल रहा है, मैं अभीभूत हूं।
उन्होंने कहा कि मेरा जन्म डीडीहाट में हुआ लालन-पालन शिक्षा खटीमा में अब चुनाव चंपावत से लड़ने का सौभाग्य मिला है। इन सबके बीच में चंपावत सब को जोड़ने और सेतु का काम करेगा। धामी ने भरोसा जताते हुए कहा कि चंपावत का सर्वागीण विकास होगा यही नहीं चंपावत उत्तराखंड ही नहीं वरन भारत के नक्शे में भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगा। कहा कि सौभाग्य है न्याय कारी गोल जूदेव की थाती से उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर मिला है।
सादगी से लड़ा जा रहा चंपावत उपचुनाव: कैलाश
चंपावत विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी वह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने दूरभाष पर हुई बातचीत में कहा कि चंपावत विधानसभा का उपचुनाव भाजपा या पुष्कर सिंह धामी नहीं बल्कि चंपावत की जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है ऐसा संदेश विधानसभा क्षेत्र की जनता ने दिया है चुनाव की व्यू रचना का उल्लेख करते हुए कैलाश शर्मा ने बताया कि विधानसभा को 5 मंडलों में बांटा गया है जिसमें 31 शक्ति केंद्र 151 मतदान केंद्र बूथ कमेटियां पन्ना प्रमुख की टोलियां के साथ सादगी से चुनाव लड़ा जा रहा है मतदान दिवस को महान पर्व के रूप में मनाया जाएगा हर शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं को लगाया गया है हर मतदान केंद्र तक पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान का प्रयास होगा।