उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के इन दो जिलों में बारिश के आसार, इन दिनों मौसम सुहावना
उत्तराखंड में इन दिनों गुलाबी ठंड से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। साथ ही हिल स्टेशनों में सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं आज फिर एक बार मौसम के करवट बदलने के आसार है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के दो सीमांत जिलों में बारिश की संभावना जताई है।प्रदेश में मानसून बीतने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सुबह शाम गुलाबी ठंड पड़ रही है। तो वहीं दिन में चटक धूप खिल रही है और सुबह और शाम हल्की गुलाबी ठंड पड़ रही है। वहीं पर्वतीय अंचलों में सुबह और शाम लोग गुनगुनी धूप का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि मौसम विभाग ने अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है।