Connect with us

उत्तराखण्ड

चन्द्रशेखर ने की नेट परीक्षा पास

संवाददाता शंकर फुलारा

ओखलकाण्डा। ग्राम पंचायत डलौज से चन्द्रशेखर ने नेट की परीक्षा पास की पिताजी श्री जगदीश राम एक किसान हैं। चन्द्रशेखर ने 2022 मैं डी.एस.बी. परिसर नैनीताल से एम.ए. किया है।

चन्द्रशेखर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता, भाई का महत्वपूर्ण योगदान बताया,साथ ही उचित मार्गदर्शन के लिए हिन्दी विभाग डी.एस.बी.परिसर नैनीताल के प्रो.निर्मला ढैला,बोरा, प्रो.गिरिश कुमार, डॉ.शुभा मटियानी, डॉ.शशि, डॉ.मेधा नैनवाल,का धन्यवाद किया।

बी.आर.अम्बेडकर छात्रावास पाईन्स नैनीताल के वरिष्ठ छात्र पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार संस्कृत विभाग कुमाऊ विश्वविधालय नैनीताल, डॉ.गौरव कुमार, (इतिहास), डॉ.नवीन राम (अर्थशास्त्र), डॉ.गुलशन कुमार (राजनीति विज्ञान), डॉ.विश्लेश्वर कुमार (भूगोल), सुरेन्द्र कोहली छात्र संघ नैनीताल, साथ ही समस्त छात्रावास के समस्त छात्रावासियों ने छोटे भाई चन्द्रू को ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी,।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही: 179 सड़कें बंद, बादल फटने से 7 मजदूर लापता, कई जिलों में रेड अलर्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News