कुमाऊँ
ओवररेटिंग के आरोप में विदेशी शराब की दुकान पर छापा
भतरौंजखान। विदेशी शराब की दुकान पर ओवररेट के आरोप में आबकारी विभाग ने छापा मारा। ओवररेटिंग का मामला सही पाये जाने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से संस्तुति की गयी है। यहां स्थित विदेशी मदिरा की दुकान में ओवररेंटिग की शिकायत मिलने पर आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में दुकान में छापा मारा गया। इस दौरान दुकान में निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेने का मामला सही पाया गया।
इस दौरान दुकानदार द्वारा ग्राहक को किंगफिंशर की बियर को निर्धारित मूल्य 145 के बदले 170 में बेचा गया। वहीं रॉयल स्टैग के हाफ के निर्धारित मूल्य 390 के बदले 400 और मैकडबल हाफ को निर्धारित मूल्य 300 के बदले 320 में बेचा जा रहा था। इधर दुकान में आबकारी नियमों के अनुसार छापे की कार्रवाई की गयी और दुकानदार पर निमयानुसार कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से संस्तुति की गयी है।