उत्तराखण्ड
चारधाम के तीर्थयात्रियों को नकली पनीर खिलाने की साजिश का पर्दाफाश नकली पनीर का जखीरा बरामद तीन और गिरफ्तार
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले एक बड़ा खुलासा हुआ है जिससे तीर्थयात्रियों की सेहत पर खतरा बन सकता था देहरादून पुलिस ने नकली पनीर बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही अब तक कुल पांच लोग पकड़े जा चुके हैं नकली पनीर की ये खेप चारधाम और यात्रा रूटों पर भेजी जा रही थी जिससे ये लोग मोटा मुनाफा कमाना चाहते थेपुलिस ने मंगलवार को करीब तेईस क्विंटल नकली पनीर बरामद किया था जिसमें से सोलह क्विंटल सहारनपुर के जंगल में छिपाई गई डेयरी से मिला था बाकी का पनीर देहरादून में मिला था इस पनीर को बनाने में केमिकल का इस्तेमाल हो रहा था जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता था गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी मनोज नरेंद्र चौधरी और शाहरूख सहारनपुर से नकली पनीर बनाकर उसे विकासनगर चकराता सेलाकुई और अन्य इलाकों में पहुंचा रहे थेमनोज हरबर्टपुर में मोबाइल की दुकान की आड़ में इस काम को अंजाम देता था वहीं नरेंद्र की सेलाकुई में डेयरी थी और शाहरूख दूध और बाकी सामान की व्यवस्था करता था तीनों पार्टनरशिप में इस धंधे को चला रहे थे पुलिस की टीम ने आरोपियों को विकासनगर और सेलाकुई से गिरफ्तार किया हैएसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों का मकसद चारधाम यात्रा में पनीर की बढ़ती डिमांड का फायदा उठाकर नकली पनीर बेचकर पैसा कमाना था मनोज ने कबूल किया है कि उसने कुछ दिन पहले ही चकराता के एक दुकानदार को बीस किलो नकली पनीर बेचा था पुलिस ने वहां से पनीर बरामद कर उसे नष्ट कर दिया हैफिलहाल पुलिस इस पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंचने में जुटी है ताकि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके
















