Connect with us

उत्तराखण्ड

Chardham yatra : बदरीनाथ धाम में विडियो रील बनाना पड़ा महंगा, 15 लोगों पर कार्रवाई

बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में विडियो रील बनाने पर प्रतिबंध है। वही बुधवार को रील और वीडियो बनाना 15 लोगों को महंगा पड़ गया। जिस पर पुलिस ने सभी 15 लोगों पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही आठ घंटे तक उनके मोबाइल जब्त रखे। जानकारी के अनुसार बदरीनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल से रील और वीडियो बनाने हुए पुलिस ने 15 यात्रियों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए। करीब आठ घंटे बाद सबका 500-500 रुपये का चालान कर मोबाइल लौटा दिए। कोतवाल नवनीत भंडारी ने बताया, मंदिर परिसर में रील बनाने वालों में बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य क्षेत्रों के यात्री शामिल थे।उन्होंने कहा, यदि स्थिति नहीं संभली तो रील और वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में नशेड़ी ने घर घुसकर लगाई आग, 11 लोग झुलसे

More in उत्तराखण्ड

Trending News