उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा : अधिक किराया वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई, परिवहन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान तय दर से अधिक किराया वसूलने वाले परिवहन कारोबारियों पर विभाग कार्रवाई करेगा। इस हेतु परिवहन विभाग हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, जिस पर तीर्थयात्री अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। बताते चलें कि हर वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान कई ऐसी शिकायतें आती है, जिसमें टैक्सी या बस वाले यात्रियों से तय दर से अधिक किराया वसूल करते हैं।
इस पर मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि सभी चेकपोस्ट के अलावा प्रवर्तन दलों को भी चारधाम यात्रा में चेकिंग करने को कहा गया है। साथ ही विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर तीर्थयात्री अधिक किराया वसूली की शिकायत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी निर्धारित से ज्यादा किराया वसूलेंगे उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह के अनुसार, पिछले साल ही किराया बढ़ोतरी हुई है। इस बार किसी भी संगठन की ओर से किराया बढ़ोतरी संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं आया है। अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ही उस पर निर्णय लिया जा सकता है।