उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा को मिलेगा नया पंख, उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ सहित पांच रूटों पर हेली सेवा शुरू करने का रखा प्रस्ताव
देहरादून से एक अच्छी खबर सामने आई है जहां केंद्र के नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ देशभर के राज्यों के मंत्रियों की बैठक के बाद अब उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर कुछ बेहतर बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। ये बदलाव बदरीनाथ धाम के लिए हेली शटल सेवा शुरू करने से जुड़ा है। इसको लेकर राज्य सरकार लंबे समय से केंद्र से बातचीत कर रही थी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वक्त में बदरीनाथ धाम के लिए हेली शटल सेवा की शुरुआत हो सकती है।
फिलहाल ये सेवा केदारनाथ में चलाई जा रही है। लेकिन बदरीनाथ के लिए अब तक कई बार इसको लेकर प्लान भेजे जा चुके हैं। अब सरकार की तरफ से एक मजबूत प्रस्ताव फिर से केंद्र को भेजा गया है। जिसमें सिर्फ बदरीनाथ ही नहीं बल्कि देहरादून से बदरीनाथ देहरादून से जोशीमठ देहरादून से पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ से धारचूला और धारचूला से मुनस्यारी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग की गई है।
इस पूरे प्रस्ताव में सबसे अहम बात यही है कि बदरीनाथ धाम को अब शटल सेवा से जोड़ा जाए। इससे पहले भी कुछ निजी कंपनियों ने इस दिशा में दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन केंद्र की मंजूरी के बिना यह सेवा शुरू नहीं हो सकी।
राज्य के नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे का कहना है कि इस बार जो प्रस्ताव भेजा गया है वह पहले से कहीं बेहतर है। उम्मीद की जा रही है कि इस दिशा में जल्द कोई अच्छा फैसला लिया जाएगा। उनका ये भी कहना है कि शटल सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। यात्रा में आसानी होगी और भक्तों की संख्या भी बढ़ेगी। यह भी माना जा रहा है कि जोशीमठ से हेमकुंड साहिब के लिए भी स्थाई हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा सकती है।
अब बात करें शटल सेवा की तो इसका मतलब होता है किसी छोटी दूरी के लिए लगातार हेलीकॉप्टर सेवा चलाना। जैसे कि इस समय केदारनाथ में यह सेवा सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भी यही सेवा चलाई जाती है। इसकी बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी के जरिये भी कर सकते हैं।



