Connect with us

उत्तराखण्ड

इस क्षेत्र में किराना दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस,गिरफ्तार

लालकुआ। कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम निवासी किराने की दुकान में छापेमारी कर 436 ग्राम अवैध चरस जप्त करते हुए 24750 रुपए बरामद किए।पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि गत दिवस नशे के इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर की गिरफ्तारी के बाद आज कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम क्षेत्र में एक किराना की दुकान में चरस की अवैध बिक्री की जा रही है।

जिस पर अमल करते हुए कोतवाली पुलिस ने उक्त किराना की दुकान में छापेमारी की तो 4 36 ग्राम चरस दुकान के भीतर से जप्त कर ली, इतना ही नहीं उक्त दुकान से 24750 रुपए भी बरामद किए। इस दौरान पुलिस दल ने मौके से चरस की अवैध बिक्री कर रहे गौर सिंह पुत्र चंद्र सिंह सुयाल को भी गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया गया है।चरस और तस्कर पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों में कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान, एएसआई शेर सिँह राणा, सिपाही चंद्र शेखर, तरुण मेहता, माया बिष्ट शामिल थे।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपी द्वारा राशन की दुकान में चरस की अवैध बिक्री करने की सूचना दी जा रही थी जिस पर अमल करते हुए आज पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

More in उत्तराखण्ड

Trending News