Uncategorized
उन्मय फाउंडेशन की पहल!, सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आयोजित की चेस प्रतियोगिता

शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा निखारने और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उन्मय फाउंडेशन लगातार पहल कर रहा है। इसी कड़ी में फाउंडेशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय शतरंज कैंप की सफलता के बाद नैनीताल जिले के पांच राजकीय विद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में लगभग 170 बच्चों ने हिस्सा लिया
प्रतियोगिता में लगभग 170 बच्चों ने हिस्सा लिया। छोटे-छोटे बच्चों के दिमागी खेल में दिखाए गए जोश और रणनीति ने आयोजकों को भी प्रभावित किया। बता दें शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन अब राजकीय विद्यालय मुखानी में होने वाली अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित होगी।

मुखानी में होगा फाइनल मुकाबला
चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से पहले उन्मय फाउंडेशन की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब सभी की निगाहें शनिवार को होने वाली अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां चयनित खिलाड़ी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करेंगे।





