Uncategorized
छेनागाड आपदा: दो महीने बाद बरामद हुए पांच लोगों के शव, अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि

रुद्रप्रयाग के छेनागाड क्षेत्र में अगस्त महीने में आई भयानक आपदा के बाद एक बार फिर दर्दनाक मंजर सामने आया है। बीते दिनों शुरू किए गए मलबा हटाने के काम के दौरान पांच और शव बरामद हुए हैं।
छेनागाड से दो महीने बाद बरामद हुए पांच लोगों के शव
बता दें 28 और 29 अगस्त की रात को छेनागाड में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। बादल फटने की इस घटना में लापता नौ लोगों में से अब तक सात के शव मिल चुके हैं, जबकि दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। अचानक आए मलबे और बोल्डरों ने पूरे क्षेत्र को तहस-नहस कर दिया था।
7 लोगों के मौत की पुष्टि
रेस्क्यू टीमें तब से ही बचाव कार्य में जुटी थीं। अब दो महीने बाद जब प्रशासन ने एक बार फिर से क्षेत्र में सफाई और मलबा हटाने का काम शुरू किया, तो वहां से पांच शव बरामद हुए। बता दें अभी तक प्रशासन ने सात लोगों के मौत की पुष्टि की है। जबकि अन्य दो लोगों की तलश जारी है।






















