उत्तराखण्ड
फायरिंग मामलें में मुख्य आरोपी सोनू गिरफ्तार, गोलू सरदार और शेखर फरार
रूद्रपुर के रम्पुरा मोहल्ले में दिनदहाडे पथराव व फायरिंग के मामलें में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू कोली उर्फ खत्म को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया है। इधर आरोपी के साथी गोलू सरदार और शेखर कोली को पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है।
गौरतलब है कि मंगलवार को रम्पुरा के कटोरी मंदिर के पास पथराव और फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस का खोका भी बरामद किया था। रम्पुरा निवासी दीना पुत्र स्व. पाती राम ने तहरीर सौपकर बताया की की उसके घर की छत पर वच्चें खेल रहे थे। इसी दौरान एक गिट्टी वह्य से गुतर रही कार वार गिर गयी। इसी मामले को लेकर सोनू कोली उर्फ खत्म पुत्र स्व. प्रेम शंकर ने गाली-भलौज शुरू कर दी। आरोप है की सोनू ने अपने साथी गोल सरदार, शेखर कोली व अन्य वदमाशों को बुला लिया। आरोपियों ने उसके पुत्र व अन्य परिजनों को जान से मारने की नियत से पथराव के साथ फायरिंग भी की, जिससे दहशत फैल गयी। इस मामले में चौकी पुलिस शाम तक मामले को दवाएं रही है। इधर मामला मीडिया पर आने के बाद सीओ सिटी अनुषा बडोला खुद मौके पर पहुंच गई। उनकी सख्ती के बाद पथराव व फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप सोनू कोली उर्फ खत्म वह उसके दो साथियों पर धारा 307,504, 506 आईपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। रम्पुरा चौकी इंचार्ज केसी आर्य के मुताबिक सोनू को आज तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथी अभी फरार है। बताया जा रह्य की आरोपी सोनू पहले भी दो वार स्मैक की तस्करी में जेल जा चुका है। उसके मारपीट, फायरिंग व जान से मार देने की की धमकी देने के कई केस दर्ज है। लोगों की मानें तो आरोपी नशे का बड़ा सौदागर है, उसके चौकी पुलिस के कुछ कर्मियों से भी गहरे सम्बन्ध बताया जाते हैं।इसी बजह से बह अपने धंधे को खुलकर अंजाम देने के साथ ही दहशतगर्द बना हुआ था।