Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री ने दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से की बातचीत, न्याय और सुरक्षा का दिया आश्वासन

नैनीताल की मासूम बच्ची के साथ जो हुआ उसने पूरे प्रदेश का दिल दहला दिया है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने खुद परिवार से बात की और भरोसा दिलाया कि वह अकेले नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने फोन पर परिवार से सीधे बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ है और बच्ची को इंसाफ दिलाना अब सरकार की पहली जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को साफ-साफ हिदायत दी है कि परिवार को किसी भी चीज़ की कमी न हो। अफसरों को कहा गया है कि बच्ची और उसके घर वालों को पूरी सुरक्षा दी जाए और प्रशासन की तरफ से हर तरह की मदद तुरंत पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि जिसने यह हैवानियत की है वो किसी भी हालत में नहीं बचेगा और उसे ऐसी सजा मिलेगी जो नज़ीर बनेगी।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुद परिवार से मुलाकात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कहने पर बच्ची को सरकारी योजना से जोड़ा जा रहा है ताकि उसे आगे पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो। समाज कल्याण विभाग को कहा गया है कि आर्थिक मदद की प्रक्रिया तुरंत पूरी करके पीड़ित परिवार को राहत दी जाए। साथ ही यह भी बताया गया है कि बच्ची और उसकी बहन की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था अब सरकार करेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह काबू में है और पर्यटकों को डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि शहर में अमन कायम है और बच्ची को पूरा इंसाफ दिलाने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News