Connect with us

उत्तराखण्ड

मां पूर्णागिरी मेले का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्षभर संचालित करने का ऐलान

उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित मां पूर्णागिरी धाम में हर साल आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठुलीगाड़ पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और फीता काटकर मेले की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने मां पूर्णागिरी धाम को लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बताया और इसे कुंभ मेले के बाद प्रदेश का सबसे लंबे समय तक चलने वाला धार्मिक आयोजन करार दिया।

इस वर्ष मां पूर्णागिरी मेला 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक 90 दिनों की अवधि तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार इस मेले को सिर्फ तीन माह तक सीमित रखने के बजाय इसे वर्षभर संचालित करने की योजना बना रही है, ताकि दूर-दराज से आने वाले भक्त कभी भी मां पूर्णागिरी धाम के दर्शन कर सकें।

इसके अलावा, सरकार इस धार्मिक स्थल को एक प्रमुख तीर्थ पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है, जिससे श्रद्धालु अन्य धार्मिक स्थलों—गोलज्यू, बाबा गोरखनाथ, मां बाराही, रणकोची माता, ब्यानधूरा बाबा, श्यामलताल, रीठा साहिब और मायावती आश्रम—के दर्शन भी आसानी से कर सकें। राज्य सरकार मां पूर्णागिरी मेले को और भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिससे यह श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतर आध्यात्मिक और धार्मिक अनुभव बन सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News