Connect with us

उत्तराखण्ड

दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

रिपोर्ट-दीपक यादव
खटीमा। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मंडी समिति में खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण। उन्होंन अधिकारियों को किसानों से समस्त धान खरीदने के दिए निर्देश दिए। इस दौरान धामी ने हेलीपैड में पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री मंडी समिति खटीमा पहुंचे और उन्होंने मंडी समिति में खाद्य विभाग के लगे धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने धान की नमी नापने वाली मशीन द्वारा धान की नमी नपवायी। वही मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकारी क्रय केंद्रों पर तोला जाए वही कुछ दिनों पूर्व आई अतिवृष्टि के कारण धान में जो नमी आ रही है उसके लिए भी जल्दी किसानों को राहत दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह एसएसपी मंजूनाथ टीसी उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह कौस्तुभ मिश्रा सहित नंदन सिंह खड़ायत आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  वीकेंड और कैंची धाम यात्रा रूट में पर्यटकों के वाहनों का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों के लिए यह रहेगा यातायात प्लान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News