उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर, बनबसा की जनता के साथ खेली कुमाऊंनी होली
रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा पहुंचे, जहां उन्होंने रामलीला मंच हाई स्कूल गुदमी बनबसा में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी का स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने होली गायन कर रहे कलाकारों के साथ होली नृत्य करके अपनी खुशियां साझा की।
इसके बाद मुख्यमंत्री टनकपुर के गांधी मैदान पहुंचे और वहां आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने सभी राज्य वासियों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा सपना है कि हम चंपावत जिले एवं प्रदेश को सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं।