उत्तराखण्ड
18 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री धामी, जिलाधिकारी नें व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट – विनोद पाल चम्पावत –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रस्तावित कार्यक्रम रक्षाबंधन के अवसर पर विकास खंड अमोड़ी और बनबसा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नें उप जिलाधिकारी, सीओ चम्पावत एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को अमोड़ी कार्यक्रम स्थल डिग्री कालेज मैदान में मंच निर्माण, बेरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी नें अधिशासी अभियंता लोनिवि को अमोड़ी में अस्थाई हेलीपैड का निर्माण के साथ सेफ हॉउस का निर्माण एवं मुख्यमंत्री के यात्रा मार्ग में सडक के सुधारीकरण का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी नें बनबसा और अमोड़ी दोनों स्थानों पर होने वाले उक्त कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं की संख्या अधिक को। जिसको लेकर उन्होंने एपीडी को आवश्यक निर्देश दिए टनकपुर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान नें बताया 18 अगस्त को उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रक्षाबंधन कार्यक्रम के अवसर पर चम्पावत भ्रमण पर पहुंचेंगे। इस दौरान अमोड़ी और बनबसा में प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्त्ताओं और जनपद वासियों के खासा उत्साह है ।
वहीं बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, जिलाधिकारी चंपावत सौरभ असवाल,चम्पावत पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।