Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी का चला जादू-1150 वोटो से विपिन कुमार ने करी जीत दर्ज, जनता ने दूसरी बार पहनाया पालिकाध्यक्ष का ताज

टनकपुर – 23 जनवरी को हुए नगर पालिका परिषद चुनाव के बाद आज मतगणना में भाजपा ने इतिहास रचते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। भाजपा के प्रत्याशी विपिन कुमार ने कांग्रेस की प्रत्याशी हेमा वर्मा को हराकर पालिकाध्यक्ष पद पर अपनी जीत सुनिश्चित की।
विपिन कुमार को 4557 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार हेमा वर्मा को 3407 वोट मिले। इस बीच, बसपा के मोहम्मद उमर को केवल 61 वोट मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन को 1050, गंगा गिरी गोस्वामी को 224 वोट, मोहम्मद हारुन को 136 वोट और विनोद सिंह बिष्ट को 467 वोट मिले। नोटा पर 75 मतदाताओं ने अपनी मोहर लगाई।

भा.ज.पा. की इस ऐतिहासिक जीत से पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर है, क्योंकि यह पहली बार है जब भाजपा ने टनकपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में विजय प्राप्त की है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गौला नदी में नहाने गए दो किशोरों की दर्दनाक मौत, शव बरामद  गांव में पसरा मातम

More in उत्तराखण्ड

Trending News