Connect with us

Uncategorized

मुख्यमंत्री नें टनकपुर, बनबसा में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय और हवाई निरीक्षण, आपदा पीड़ितों से की मुलाकात

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – जनपद चम्पावत के टनकपुर, बनबसा में भारी बारिश के कारण हुए अतिवृष्टि, जलभराव का मुआयना करने पहुँचे उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीमुख्यमंत्री ने सैलानिगोठ,शारदा घाट, चन्दनी,का स्थलीय निरिक्षण किया वहीं फागपुर, गड़ीगोठ आदि क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया । इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से मिल उन्हें क्षतिपूर्ति का मुआवजा देने का भरोसा जताया साथ ही उन्होंने प्रशासन से अतिवृष्टि से हुए नुकसान का शीघ्रता से आंकलन कर मुआवजा राशि वितरित करने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभावितों को क्षति का मुआवजा मिले तथा अधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर कैम्प के माध्यम से राहत कार्यो में तेजी लाये क्षतिग्रस्त सरकारी परिसमपत्तियों के नुकसान का शीघ्रता से आंकलन कर प्रस्ताव शासन को भेजें । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मानसून काल में अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने शारदा नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाये जाने की बात कही उन्होंने एनएचपीसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शारदा नदी से पानी छोड़ने से पूर्व अलर्ट जारी करने के बाद ही नदी में पानी कि छोड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसे के घायलों का हाल जानने पहुंचे सांसद अजय भट्ट, मृतकों के परिजनों को ढाढस बधाया

More in Uncategorized

Trending News