Uncategorized
मुख्यमंत्री ने किया द्वितीय पुस्तक मेले का शुभारंभ
Location- टनकपुर जिला चंपावत
Riport विनोद पाल
Anchor/Visual- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय तय कार्यक्रम के तहत आज अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के सीमांत टनकपुर नगर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम टनकपुर से देहरादून के लिए परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई 42 सीटर वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साथ ही मुख्यमंत्री इसी नई बस में सवार होकर द्वितीय पुस्तक मेले के आयोजन स्थल पर पहुंचे। जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने विधि विधान से सीमांत क्षेत्र में आयोजित किया जा रहे द्वितीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने स्वयं पुस्तक मेले में लगे बुक स्टालों पर जाकर पुस्तकें देखी और खरीदी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से भेंट वार्ता भी की। कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेले भारतीय संस्कृति को संभालने और संरक्षित करने का कार्य करते हैं। हमारी सरकार का प्रयास है कि जिस प्रकार माता पूर्णागिरी की पवित्र भूमि टनकपुर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पुस्तक मेले के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे कि नई पीढ़ी का परिचय किताबों से हो सके और उन्हें समाज के अन्य पहलुओं को समझने का अवसर इन किताबों के माध्यम से उपलब्ध हो सके।