Connect with us

Uncategorized

अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखंड के मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की गृह मंत्री अमित शाह से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है धामी ने कहा वो उत्तराखंड में राज्य का विकास पहली प्राथमिकता में रखते है दोनों नेताओं के बीच राज्य के राजनीतिक व समतामयिक मुद्दों के अलावा समान नागरिक संहिता (सीसी) पर भी गहन चर्चा हुई।

चर्चा यह भी है कि राज्य में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में भी सीएम ने शाह से. मार्गदर्शन मांगा है। बताया जा रहा है कि सीएम के अलावा शाह से आराखंड में सीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष व कुछ सदस्यों ने भी मुलाकात की

इस मुलाकात के यही मायने टोने जा रहे हैं कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की दिशा में

धामी सरकार अगला कदम जल्द उठा सकती है। बता दें कि विशेषज्ञ समिति किसी भी दिन

सरकार को इस्ट रिपोर्ट सौंप सकती है। पहले 30 जून तक रिपोर्ट सौंपने की संभावना थी।

फिर माना जा रहा था कि 15 जुलाई तक सरकार को रिपोर्ट मिल जाएगी, जल्द रिपोर्ट मिलते ही सरकार आगे का फैसला लेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में है कुमाऊं के दो बड़े सरकारी अस्पताल, मरीजों की संख्या जानकार हो जाओगे हैरान

More in Uncategorized

Trending News