Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मुख्यमंत्री धामी ने पूर्णागिरि मेले को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, एस.डी.एम. हिमांशु को दिए मेला व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

टनकपुर। श्री पूर्णागिरी मेले को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर पहुंचकर जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक का संचालन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने किया। जिलाधिकारी विनित तोमर के बैठक में सम्मिलित नहीं होने पर सीएम धामी ने नाराजगी प्रकट की है। सीएम धामी ने कहा आचार संहिता में कोई भी सरकारी बैठक नहीं होती है। माँ पूर्णागिरी मेले को ध्यान में रखते हुए चुनाव निर्वाचन आयोग से विशेष परमिशन लेकर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

लेकिन इसके बावजूद जिलाधिकारी का बैठक में मौजूद ना होना दुख का विषय है। मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में जल संस्थान,सिंचाई विभाग,पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग,वन विभाग,पुलिस विभाग,परिवहन विभाग,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आगामी शुरू होने वाले पूर्णागिरि मेले को लेकर क्या-क्या तैयारी की जा रही है इस विषय पर जानकारी ली। पूर्णागिरि के पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडेय ने पेयजल और बिजली की समस्या को मुख्य रूप से मुख्यमंत्री धामी के समक्ष रखा, भुवन पांडेय ने मुख्यमंत्री से कहा मेला चंद दिनों में शुरू होने को है लेकिन अभी तक बिजली विभाग के द्वारा लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया है। पेयजल की व्यवस्था का भी बुरा हाल है।

मुख्यमंत्री धामी ने जल संस्थान और बिजली विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं वर्तमान अध्यक्ष किशन तिवारी ने सीएम धामी से कहा कि पानी की सुविधा छः महीने तक ही मिलती है लेकिन उपभोक्ताओं के द्वारा जल संस्थान को एक साल तक पानी के बिल का भुगतान करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने जल संस्थान के अधिकारियों को तुरंत इस गंभीर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जल संस्थान के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही है साथ ही यह भी कहा है कि आगे से पूरे बारह महीने तक पूर्णागिरि छेत्र के उपभोक्ताओं को पीने के पानी की सुविधा मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री ने पूर्णागिरि मेले में ओवर रेटिंग पर जोर देते हुए ज्यादा ओवर रेटिंग ना की जाए इस और संबंधित विभाग के अधिकारियों से विशेष ध्यान देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें -  ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाये जाने पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

पूर्णागिरि मेले में आ रहे श्रद्धालु से पूर्णागिरि के दुकानदारों द्वारा रेट लिस्ट के अनुसार ही पैसा लिया जाए। क्योंकि कई बार यह सुनने में आया है कि पूर्णागिरी मेले में उत्तरप्रदेश से मां पूर्णागिरी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं से रेट लिस्ट से ज्यादा पैसा लिया जाता है जिसका समाज में गलत मैसेज जाता है। और जब श्रद्धालु अपने गांव शहर में जाकर इस बात का जिक्र करता है कि पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं तो इस बात का पूर्णागिरि मेले की छवि भी गलत असर पड़ता है।अध्यक्ष किशन तिवारी ने मुख्यमंत्री धामी की इस बात का खंडन करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं से केवल मां पूर्णागिरि माता को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद का ही पैसा लिया जाता है बाकी श्रद्धालुओं को विश्राम स्नान एवं टॉयलेट यूज करने का कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है। पूर्णागिरि में रोपवे निर्माण की बात पूछने पर सीएम धामी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात इसका भी निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मां पूर्णागिरि के दर्शन को आने जाने वाले श्रद्धालुओं को रोड में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द रोड की खराब व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा गया है। टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार वर्मा के कहने पर मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए शारदा घाट टनकपुर में घाट किनारे सीढ़ियों के पास चैन लगाने की बात कही गई है जिससे श्रद्धालुओं को शारदा नदी में स्नान करते समय पानी के तेज बहाव से बचने में मदद मिले सके। अंत मे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस वर्ष होने वाला उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि का मेला विगत पिछले दो वर्षो से कई ज्यादा भव्य और श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ से सुसज्जित होगा। बैठक में उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया,तहसीलदार पिंकी आर्या, नगर पालिका चेयरमैन विपन कुमार वर्मा,ई.ओ.नगर पालिका टनकपुर राहुल कुमार सिंह,जेई.लक्ष्मण सिंह बोहरा,कोतवाल हरपाल सिंह,सी.ओ अभिनव चौधरी, एस.डी.ओ.बिजली विभाग शोएब रजा,सी.एम.ओ. डॉ.के.के अग्रवाल,एई पीडब्ल्यूडी ए.पी.एस.बिष्ट,ई.ओ.नगरपालिका बनबसा प्रियंका रेंकवाल,ए.सी. एस.एस.बी.प्रमोद कुमार,डीएफओ हल्द्वानी बाबूलाल आदि तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News