Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात तक जोशीमठ में राहत शिविर का किया दौरा, वहां रुके लोगों से मिले, देखे पूरी वीडियो

जोशीमठ। यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देर रात तक जोशीमठ में राहत शिविर का दौरा किया और वहां रुके लोगों से मिले। मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जोशीमठ में अपने दिन की शुरुआत नरसिंह मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना से की।

गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से जोशीमठ पहुंचे हुए हैं। सीएम धामी ने जोशीमठ के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। सीएम धामी ने इस दौरान कहा है कि जोशीमठ की एक एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूं। मेरी पहली चिंता जोशीमठ है। हर प्रभावित को अंतरिम राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य है।

सीएम ने कहा है कि सभी भवनों को गिराने की कोई योजना नहीं है। ऐसी बातों पर ध्यान न दें। सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया है पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी बना दी गई है। राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि पारिस्थिकी और अर्थव्यवस्था के हिसाब से संतुलन बनाया जाए।

सीएम धामी ने प्रति परिवार डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि बाजार दर पर जोशीमठ के लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आखिरकार कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दिया इस्तीफा 
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News