Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

31 अगस्त शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे चम्पावत, जनता को करेंगे सम्बोधित तयारीयों में जुटा प्रशासन

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – आगामी 31 अगस्त, शनिवार को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद चंपावत के गोरल चौड़ में आयोजित एक दिवसीय प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की विभिन्न तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री दिनांक 31 अगस्त को दोपहर में चंपावत मुख्यालय स्थित गोरल चौड़ मैदान में पहुंचेंगे, जहां वह मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनता से संवाद करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री का वन पंचायत सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ भी संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है।
बैठक में मुख्यमंत्री धामी के भ्रमण के दौरान विभिन्न तैयारी बेरिकेटिंग व्यवस्था, संपूर्ण कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, एंबुलेंस, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को सभी तैयारियों समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को गोरल चौड़ मैदान में हेलीकॉप्टर लैंडिंग हेतु मानकानुसार आवश्यक तैयारी, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग को कैंप कार्यालय एवं वन पंचायत सभागार में बैठने व आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत को सफाई व्यवस्था तथा जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा,विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल साहित्य संबंधित विभागों के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में जनरल स्टोर व स्टेशनरी की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

More in Uncategorized

Trending News