Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ किया कन्या पूजन, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

उत्तराखंड:चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर उत्तराखंड में आस्था का माहौल छाया हुआ है। नौ दिनों के उपवास और देवी भक्ति के बाद श्रद्धालु आज पूरे विधि-विधान से कन्या पूजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने आवास पर सपरिवार पूजा-अर्चना की और नौ कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन किया।

सीएम धामी ने कन्याओं के पैर धोकर तिलक किया, उन्हें खीर-पूड़ी खिलाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए रामनवमी और दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं भी दीं।

पौराणिक मान्यता है कि नवरात्रि की नवमी तिथि मां सिद्धिदात्री को समर्पित होती है। इस दिन कन्याओं को पूजने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है। पूरे उत्तराखंड में मंदिरों और घरों में श्रद्धालु कन्या पूजन कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट सख्त : एसएसपी पर बरसे चीफ जस्टिस, 24 घंटे में गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

More in उत्तराखण्ड

Trending News