कुमाऊँ
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
रिपोर्ट-विनोद पाल
टनकपुर। मामला मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र टनकपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम सैलानीगोठ का है जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे संगीन परिस्थितियों में पड़ा हुआ है। तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्कॉट टीम को मौके पर बुलवाकर सबूत जुटाने का प्रयास किया गया है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खबर बनाए जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सैलानीगोठ पर रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है जिस की उम्र लगभग 25वर्ष हो सकती हैं हम मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्पॉट टीम को भी साथ में बुलाया उन के माध्यम से सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है ।
मीडिया के पूछे जाने पर कि मृत्यु के क्या कारण हो सकते हैं जवाब देते हुए क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता यह आत्महत्या भी हो सकती है या हत्या भी हो सकती है इसके बारे में कहना अभी कुछ भी संभव नहीं है । आगे पोस्टमार्टम रिपोट आने के पश्चात ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।