Connect with us

Uncategorized

मुख्यमंत्री धामी करेंगे लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग, कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी

गोपेश्वर में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर में गोपेश्वर पहुंचेंगे। इसके बाद वह नगर में रोड शो भी करेंगे। इसके बाद वह नगर में रोड शो भी करेंगे।

सीएम धामी गोपेश्वर खेल मैदान में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहां से नगर के तिराहे तक कार से और फिर यहां से रोड शो के साथ पुलिस मैदान में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर नगर के मुख्य तिराहे पर अंकिता हत्याकांड का खुलासा करने, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

इसके बाद प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी। पुलिस वाहन में बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंडल की ओर ले जाया गया है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चौदह दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम् पहल।

More in Uncategorized

Trending News