Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मुख्य जन संपर्क अधिकारी नैलवाल पहुंचे रानीखेत सुनी जन समस्याएं

रानीखेत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पी. सी. नैलवाल जन समस्याओं के निवारण हेतु रानीखेत पहुंचे। जिनका कार्यकर्ताओ के साथ भेंट एवं जनमिलन कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पार्थ प्लाजा रानीखेत में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना एवं प्रेषित ज्ञापन लिए और समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। भाजपा रानीखेत की ओर से उन्हें रानीखेत के सिविल एरिया को नगर पालिका बनाए जाने हेतु, खेल का मैदान, चिलियानौला नगरपालिका की समस्याएं, आपदा के दौरान रानीखेत नगर व समीपवर्ती क्षेत्रों में हुए नुकसान के सूदारीकरण एवं सहायता और सितंबर माह में मीना बाजार में हुए अग्निकांड से पीड़ित व्यवसायियों को सहयोग दिए जाने संबंधी ज्ञापन प्रेषित किए गए। इसके अलावा कई संगठनों एवं व्यक्तियों ने मांग पत्र प्रेषित किए। जिसका उन्होंने शीघ्र निवारण संबंधी आश्वासन दिया। यह कार्यक्रम नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत व मदन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष महिला आयोग ज्योति साह मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन नेगी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला, पूर्व जिला महामंत्री दर्शन सिंह बिष्ट, पूर्व नगर अध्यक्ष हंस आदत बावड़ी, चंदन भगत, विनोद भार्गव, नगर उपाध्यक्ष उमा रावत, कोषाध्यक्ष शंकर दत्त बुधौडी, नगर मंत्री संजय पंत, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल उप्रेती, विमल भट्ट, जगदीश अग्रवाल, खीम सिंह मेहरा, चंद शेखर भट्ट, अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा पांडे, दीप्ति बिष्ट, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सुल्तान खान, संजीव कुमार, भूपेंद्र कुमार, मोनू सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News