उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे
रिपोर्टर- भुवन ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू ने नैनीताल पहुंचकर कहा कि वो बलिया नाले और ठंडी सड़क का फिजिकल निरीक्षण करने आए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बलिया नाले के ट्रीटमेंट में डी.पी.आर.लगभग तैयार है और ठंडी सड़क के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित करने के साथ उसकी खूबसूरती बड़ाई जाएगी। इसके अलावा शुक्रवार को सी.एस.पंतनगर में सी.एम.के साथ उद्योग मित्रों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू नैनीताल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्य सचिव शुक्रवार को अतिसंवेदनशील बलिया नाले और ठंड़ी सडक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वो ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के समीप का भूस्खलन भी देखेंगे। संधू कल पंतनगर में होने वाली बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
मुख्य सचिव 12 मई को राज्य अतिथि गृह से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर पंतनगर रेडीसन होटल में राज्य स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। वो उसी शाम राज्य अतिथि गृह सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
मुख्य सचिव ने 13 मई को नैनीताल के अतिसंवेदनशील बलियानाला क्षेत्र और ठंडी सड़क भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण और गतिशील कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने का प्रोग्राम बनाया है। साथ में शामिल थे ।क्राइम ब्रांच जगदीश चंद्र सीओ सिटी विभा दीक्षित, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, एसडीएम राहुल साह तहसीलदार नवाजिश खालिक, कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत तोमर , आदि अधिकारी मौजूद थे।