उत्तराखण्ड
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी नें देहरादून में विभाग के सचिवों व उच्च अधिकारियों के साथ आदर्श चंपावत मैं प्रस्तावित परियोजनाओं की करी समीक्षा, वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी नें गोवंशीय व गौशालाओं के बारे में कराया अवगत
चम्पावत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना चंपावत जिले को आदर्श चंपावत जिले के रूप में विकसित कराए जाने हेतु नित नए आयाम जिले में कायम हो रहे हैं। इन में से महत्वपूर्ण कार्यों की सोमवार को मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा देहरादून में शासन के विभिन्न विभागों के सचिवों व उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आदर्श चंपावत हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में वर्चुअल माध्यम से जनपद चंपावत से जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में गोवंश पशुओं को गौशाला में रखे जाने के लिए गौशालाओं की क्षमता बढ़ाये जाने हेतु जिले से गर्ग ऋषि सेवा केंद्र, केवाड़, मां पूर्णागिरि गौशाला एवं ग्राम मड़ में स्थित गौशाला के निर्माण हेतु जिले से भेजे गए प्रस्ताव की समीक्षा के दौरान सचिव वित्त द्वारा मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिसिंग लिंक अंतर्गत समिति द्वारा 10 करोड रुपए दिए जाने का अनुमोदन किया गया है। शेष धनराशि अगले वित्तीय वर्ष में अवमुक्त की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि चंपावत जिले में पशुपालन विभाग द्वारा की गई सर्वे के अनुसार लगभग 900 गोवंश पशु है जो खुले में घूमते हैं। वर्तमान में जिले में लगभग 500 गोवंश पशु के रखे जाने की क्षमता की गौशालाएं हैं इस हेतु 450 के अतिरिक्त क्षमता के गौशाला के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं।
बैठक में चंपावत जिले की दूरस्थ क्षेत्रों में भारत दूरसंचार विभाग द्वारा स्थापित 6 मोबाइल टावरों में विद्युत संयोजन हेतु जिले से 42.97 लाख रुपए का प्रस्ताव मिसिंग लिंक में शासन को भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने सचिव वित्त को निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर ऊर्जा विभाग को धनराशि जारी करना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में है। इस हेतु शीघ्र ही इन सभी टावरों में विद्युत संयोजित करना सुनिश्चित करें ताकि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों को कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सके। इसी प्रकार जिले से, जिला मुख्यालय में भेषज भवन में संचालित नशा मुक्ति केंद्र को मॉडल नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाने के लिए भवन के विस्तारित करण हेतु 201.32 लाख की धनराशि का प्रस्ताव मिसिंग लिंक में भेजा गया था। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी चंपावत को उक्त भवन को यथाशीघ्र समाज कल्याण विभाग को हस्तांतरित करते हुए वित्त सचिव को शीघ्र ही भवन के विस्तारीकरण करने हेतु धनराशि जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार चंपावत जिले में 115 आंगनबाड़ी केन्द्रों में ऑफ ग्रेड सोलर प्लांट स्थापित किए जाने हेतु मिसिंग लिंक में 195.00 लाख का प्रस्ताव जिले से शासन को भेजा गया था,उक्त संबंध में अवगत कराया कि विशेष समिति द्वारा उक्त प्रस्ताव को अनुमोदित कर लिया गया है। इस संबंध में उरेडा विभाग को शीघ्र ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जनपद चंपावत से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन विभाग के माध्यम से विभिन्न मार्गों में परिवहन निगम की बसों से परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु 8 बसें उपलब्ध कराये जाने का भी प्रस्ताव भेजा गया था। उक्त संबंध में बैठक में सचिव परिवहन ने अवगत कराया कि वर्तमान में विभाग को उपलब्ध बसों में से 10 बसें लोहाघाट डिपो को दी जानी है जिसमें से दो बसें अभी तक उपलब्ध करा दी गई है। शेष बसें शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएंगी। इस संबंध में मुख्य सचिव ने सचिव परिवहन को निर्देश दिए कि प्रस्तुत प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुनः आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसें चंपावत को उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय भवन एवं छात्रावास लोहाघाट के अवशेष कार्यों के संबंध में मिसिंग लिंक में भेजे गए प्रस्तावों के संबंध में अवगत कराया कि इस कार्य हेतु 1469.73 लाख की धनराशि प्राप्त हो गई है, कार्य गतिमान है। इसी प्रकार तहसील पाटी के आवासीय भवनों के निर्माण, जिला चिकित्सालय चंपावत में विद्युत लाइन व 11 केवी उप संस्थान के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा अवगत कराया गया की पाटी तहसील आवासीय भवन निर्माण हेतु राजस्व विभाग से धनराशि प्राप्त हो रही है, तथा जिला चिकित्सालय में 11 केवि एलटी लाइन उप संस्थान हेतु 90 लाख की धनराशि प्राप्त हुई जिससे कार्य पूर्ण हो गया है।
बैठक में सचिव माननीय मुख्यमंत्री शैलेश बगोली, सचिव वित्त दिलीप जावलकर सहित शासन के विभिन्न उच्चाधिकारी आदि उपस्थित रहे।