उत्तराखण्ड
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते प्रसव पीड़ा से कराहती महिला की बच्चे समेत मौत
ओखलकांडा। नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती गांव डालकन्या ओखलकांडा में सोमवार की रात प्रसव पीड़ा से कराहती एक महिला की नवजात शिशु समेत मौत हो गई। इस दुःखद घटना से पूरे गांव व इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गांव के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध होती तो जच्चा-बच्चा की जान क
बच जाती। स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके गांव में न तो स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था है और न ही शिक्षा आदि की । स्थानीय लोगों में अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को लेकर भारी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों ने कहा है कि जल्द ही अगर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती है तो समूचा क्षेत्र आंदोलन की राह अपनाने के लिये उतर आयेगा।
रिपोर्ट- शंकर फुलारा