उत्तराखण्ड
जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी में बच्चे निशुल्क अध्यन कर बना रहे अपना भविष्य,बढ़ चढ़कर बच्चे करा रहे अपना एडमिशन
रिपोर्ट – विनोद पाल
खबर चम्पावत के सीमांत क्षेत्र टनकपुर से है जहाँ जिए पहाड़ सिटीजन पुस्तकालय नें बच्चों का भविष्य बनाने का कार्य किया है बता दें पुरे उत्तराखंड में इस वक्त इसकी 24 ब्रांच है और जनपद चम्पावत में 18 ब्रांच हैं जहाँ बच्चे शांत माहौल में अध्यन कर के विभिन्न विभागों की परीक्षा को उत्तीण कर अपनी सेवा दे रहे हैं और अपने राज्य जिले का नाम रोशन कर रहे हैं जिए पहाड़ सिटीजन पुस्तकालय की नीव एक अभियान के तौर पर पूर्व में तैनात टनकपुर SDM हिमांशु कफलटीया द्वारा रखी गई थी इसमें समाज सेवक और विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं बच्चों नें अपना भरपूर योगदान दिया और प्रथम जिए पहाड़ सिटीजन पुस्तकालय सन 2020 में टनकपुर में खुला जिसमे कुल 15 बच्चों नें सबसे पहले अध्यन किया और अपने भविष्य को सवारा वहीं पुरे उत्तराखंड में संचालित जिए पहाड़ सिटीजन पुस्तकालय में बच्चे अपने भविष्य को उज्वल करने के लिए अध्ययन कर रहे हैं और सफल हुए बच्चे कई विभागों में अपनी सेवा दे रहे हैं लाइब्रेरी के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी नें बताया नागरिक पुस्तकालय का शुभारंभ पूर्व में तैनात टनकपुर SDM हिमांशु कफ़ल्टिया द्वारा बच्चों का उज्वल भविष्य बनाने के उद्देश्य से किया गया था और बताया टनकपुर व अन्य जगहों में बच्चों का लाइब्रेरी में आकर पड़ने का अभियान जोरों पर चल रहा है इसी क्रम में बच्चों का निशुल्क एडमिशन किया जा रहा हैं यहाँ बच्चों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है जहाँ शुद्ध पानी, फ्री वाई-फाई, किताबें, पंखे और बैठने की सुविधा है हमारा उद्देश्य सिर्फ बच्चों का उज्जवल भविष्य को बनाना है यहाँ अध्यनरत बच्चों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है