Uncategorized
बागेश्वर में आयोजित एथलीट्स प्रतियोगिता में बच्चों कई मैडल प्राप्त कर चम्पावत जिले का किया नाम रोशन।
रिपोर्ट- विनोद पाल


चम्पावत – सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा 2025-26 के अंतर्गत 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित महिला व पुरुष एथलीट्स प्रतियोगिता पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर बागेश्वर महाविद्यालय में संपन्न कराई गई। जिसमे चम्पावत जिले के बच्चों नें प्रतिभाग कर एथलीटस में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
एथलेटिक्स प्रशिक्षक मुकेश शर्मा ने बताया स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के छात्र-छात्राओं ने महिला व पुरुष वर्ग की दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन कर कई मेडल प्राप्त करते हुए जिला खेल कार्यालय चंपावत का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया
बालिका वर्ग में सोनी बोहरा ने 1500 मीटर में द्वितीय स्थान व 5000 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में निक्की पांडे ने द्वितीय स्थान व हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में भावना ने तृतीय स्थान , प्रीति ने 20 किलोमीटर रेस वॉक में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में अंकित नाथ ने प्रथम स्थान, 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में ललित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10,000 मीटर दौड़ में पवन सिंह रेसवाल ने प्रथम स्थान, 400 मीटर हर्डल में नितिन सिंह ने प्रथम स्थान, 110 मीटर हर्डल व हाई जंप अमित सिंह रेसवाल ने प्रथम स्थान, 100 मी दौड़ में विकास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। और 4×100 मीटर रिले रेस में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रथम बार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टनकपुर महाविद्यालय को चैंपियन बनाकर पूरे चंपावत जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला चंपावत एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाठनी, बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, सूरज पांडे, आशा पांडे, मनोज टकवाल ,पवनेश पाठनी, हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, खष्टि बोरा, सुनील जोशी, दीपक, हीरा, राकेश आदि जनों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी।















