Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सीएम धामी ने दी बाल दिवस की शुभकामनाएं

सीएम धामी ने अलग अंदाज में दी बाल दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों खासकर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि हर बच्चे की नींव मजबूत हो और वह पढ़-लिखकर देश का जिम्मेदार नागरिक बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के बेहतर कल के लिए बच्चों का वर्तमान सुरक्षित होना आवश्यक है.

प्रदेशवासियों से की ये अपील

मुख्यमंत्री धामी ने कहा बच्चों के संतुलित और समग्र विकास से ही हम देश और समाज को खुशहाल बना सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बाल अधिकारों के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मनसा देवी भगदड़ पर CM ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा ये भावुक पोस्ट

More in Uncategorized

Trending News