उत्तराखण्ड
ऑल सेंट्स कॉलेज के बच्चों ने बनाया प्लास्टिक की बोतलों से हाइड्रो रॉकेट
रिपोटर – भुवन सिंह ठठोला, नैनीताल। आल सेंट कॉलेज मे एस्ट्रोपाठशाला प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चो को आज हुई हाइड्रो रॉकेटरी वर्कशॉप मे छात्राओं को राकेट के कार्य सिद्धांत, उसकी कार्य प्रणाली, और उसे बनाने की प्रक्रिया सीखी। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने आज हुई वर्कशॉप मे प्लास्टिक बोतल की मदद से अपने स्वयं के राकेट बनाये और उसे लॉन्च करने के लिए ईंधन के रूप मे पानी और डिटर्जेंट का मिश्रण उपयोग किया।
राकेट मे एक लौंचर और फुट पंप की सहायता से 100 पीएसआई प्रेशर भरा गया और अद्भुत रूप से छात्राओं के द्वारा बनाये गए राकेट मे 700- 800 फीट की ऊंचाई हासिल की। इस तरह से बच्चों ने वर्कशॉप मे सीखी गए ज्ञान को प्रयोगात्मक रूप से परिक्षण किया।
बच्चो को रॉकेटरी जैसे कठिन विषय को सिखाने के लिए ये एक अनोखा तरीका है जिसमे छात्राओं ने वर्कशॉप मे बनाये राकेट्स को हस्तनिर्मित लॉन्चर से आसमान मे लॉन्च किया।
इस दौरान बच्चे बहुत खुश हुए। एस्ट्रोपाठशाला की आने वाली वर्कशॉप्स मे छात्राओं को रोबोटिक्स, रोवर मेकिंग और बहुत सी आतंरिक्ष आधारित तकनीक सिखाई जायेंगी!