Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हालात ए मौसम-राज्य में कई जगह हो रही भारी बारिस

राज्य में मौसम विभाग के द्वारा एक बार फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक और भारी भारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में अगले दो दिन और भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि 18 और 19 अक्टूबर को राज्य में 2013 में आई भीषण आपदा जैसे हालात हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण मैदानी जिलों में नदियों को जलस्तर काफी बढ़ सकता है। लगभग सभी नदियों का जलस्तर खबरे के निशान को पार कर सकता है। इससे लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।मौसम में आए इस बदलाव के कारण राज्यभर में भूस्खलन जैसी घटनाएं भी बड़े स्तर पर देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रशासन को भी सतर्क रहने के लिए गया है। साथ ही लोगों को भी दो दिनों तक सफर नहीं करने के लिए भी कहा गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश भर में बारिश हो गई है। अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।अलर्ट के अनुसार आज यानी 18 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली , रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है। ज्यादातर जगह बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं।19 अक्टूबर को इन जिलों में तेज बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर ,चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इस दौरान भूस्खलन, जलभराव होने गाड-गधेरो में आने और ओलावृष्टि से फसलोंऔर जानवरों को नुकसान होने की भी चेतावनी जारी की है। इससे चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही यात्राओं पर भी असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बस हादसे में लोगों की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल।

नैनीताल के इस परिसर में हुआ भूस्खलन

नैनीताल। भारी बारिश का कहर नैनीताल में भी देखने को मिल रहा है और यहां के डीएसबी परिसर में भूस्खलन हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल स्थित डीएसपी परिसर में केपी छात्रावास के पास से ठंडी सड़क की ओर से हो रहे भूस्खलन छात्रावास के बी ब्लॉक की बुनियाद तक पहुंच गया है।मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के डीएसबी परिसर में लगातार मलवा गिर रहा है और छात्रावास को इससे पूरी तरह से खतरा उत्पन्न हो गया है, वही बताया जा रहा है कि छात्रावास को पहले ही खाली करा लिया गया है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News