Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी। यहां 5 हेक्टेयर जमीन पर 35 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने निरीक्षण किया। काम में हो रही लापरवाही को लेकर उन्होंने अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की वजह से निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिसको लेकर उन्होंने मजदूरों की संख्या और यूनिट बढ़ाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त के मुताबिक फरवरी 2022 तक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे लेकर उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा है कि नियत समय पर निर्धारित लागत में काम पूरा होना चाहिए।नगर आयुक्त ने कहा है कि काम में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही और किसी भी तरह की कोताही पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। श्री उपाध्याय ने निर्माण एजेंसी को काम में तेजी लाने को कहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News