Connect with us

कुमाऊँ

शहर में प्रथम बुक फेस्टिवल का शुभारंभ,कई रंगारंग प्रतियोगिता

रिपोर्ट- विनोद पाल

टनकपुर। नगर के अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज से दो दिवसीय किताब मेले का शुभारंभ हो गया, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित देवेन्द्र मेवाडी एवं फिल्म दुनिया के जाने-माने कलाकार हेमंत पांडे ने फीता काटकर चंपावत के फर्स्ट बुक फेस्टिवल का शुभारंभ किया मेले का संचालन 24 वह 25 दिसंबर कुल 2 दिन किया जाएगा इस मेले का आयोजन स्थानीय समाज सेवियों द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से किया गया है।

गौरतलब है कि इस मेले का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मन में किताबों के प्रति आकर्षण को बढ़ाना है साथ ही कार्यक्रम के लगातार दो दिनों तक कई रंगारंग एवं प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान साहित्य रंगमंच, 50 प्रकाशकों की किताबें, सांस्कृतिक संध्या, साहित्यिक परिचर्चा, बाल रंगमंच गतिविधि, फिल्म प्रदर्शन, विज्ञान, न्यू मीडिया के साथ अन्य बाल कलाकारों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, क्षेत्र में आयोजित प्रथम पुस्तक मेले को लेकर स्थानीय छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला, सामान्य ज्ञान समेत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर आए फिल्म कलाकार हेमंत पांडे ने इस मेले को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया उन्होंने कहा कि आज हमें अपने बच्चों के हाथ में पुस्तकें देने की आवश्यकता है जिनसे की उनके जीवन को नई दिशा नई राह मिल सके यह आयोजन अपने आप में अतुलनीय है हमें अपने राज्य के हर जिले में ऐसे आयोजन करने चाहिए।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News