उत्तराखण्ड
यूएस नगर पहुंचे केजरीवाल, कर सकते है चौथी घोषणा
उत्तराखंड में आचार संहिता लगने से पहले एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर हैं, और इस बार केजरीवाल उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आज चौथी घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए वह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप के सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल समेत आदि पंतनगर एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहां से वे सीधे काशीपुर के लिए निकल गए। काशीपुर में अरविंद केजरीवाल काशीपुर में महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वह महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उसके बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।अरविंद केजरीवाल जब भी उत्तराखंड आते हैं तो वह एक घोषणा करके चले जाते हैं। इसे गारंटी का नाम दिया जाता है। इसके बाद आप नेताओं को होमवर्क मिल जाता है और वे केजरीवाल की गारंटी के प्रचार प्रसार में जुट जाते हैं।
इस साल अब तक वह उत्तराखंड में चार बार दौरा कर चुके हैं। इस दौरान वह तीन गारंटी दे चुके हैं। इनमें पहली गारंटी प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की है। दूसरी गारंटी में उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर परिवार से एक बेरोजगार को 5000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ते की सुविधा प्रदान की जाएगी। तीसरी गारंटी में आप की सरकार आते ही बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने की गारंटी है। उन्हें इस योजना से निशुल्क उन सभी धामों में जाने का अवसर आप की सरकार उनको देगी।