उत्तराखण्ड
जरुरतमंदों को कपड़े बांटे
हल्द्वानी। रविवार को रजंना फाउन्डेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को कपड़ों का वितरण किया गया। इस दौरान फाउन्डेशन की संचालिका ऋषिता शमी ने बताया कि उनकी संस्था भविष्य में भी हमेशा समाजिक कार्य करते रहेगी।
कपड़े वितरण के दौरान हेमलता देव, -प्रिया काण्डपाल, पूजा जोशी, शुभम सिंह, अनुज शर्मा, पवन शर्मा, आशुतोष थापा, धीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।














 




 
									




 
									 
																							






 
						 
						 
						