Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

चमोली में फटा बादल, हाईवे और विद्युत सब स्टेशन मलबे से पटा, 2 गाड़ियां भी दबीं

, चमोली: जिले में मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नलगांव और पंतीगांव में बादल फटने से तबाही मच गई. नलगांव में बादल फटने से करीब 200 मीटर में मलबा हाईवे पर आ गया. वहीं पंतीगांव में बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया. भले ही बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नलगांव, आमसौड़, पंतीगांव, हरमनी सभी स्थानों पर हाईवे बंद हो गया. वहीं भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई.

बादल फटने से दहशत में लोग
जनपद में भारी बारिश से हाईवे अवरुद्ध होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई. नारायणबगड़ के पंती विधुत सब स्टेशन के समीप बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया और वहां रखे ट्रांसफॉर्म हाईवे पर पहुंचे गए. जिस तरह से बारिश कहर बरपा रही है, उससे लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

हाईवे मलबा से पटा
वहीं जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता सुमित ने जानकारी देते हुए कहा कि नारायणबगड़ क्षेत्र से आगे नलगांव एवं आमसौड़ के पास हाईवे पर काफी मलबा आ गया है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई है, मलबा हटाने के बाद आवाजाही जल्द शुरू हो जाएगी.बता दें की बीते दिन चमोली के कोठियालसैंण के पास बुराली नाले में भूस्खलन होने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया था. साथ ही कोठियालसैंण में कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए थे. घटना के बाद प्रशासन की टीम ने नुकसान का आकलन किया था

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने ली बीजेपी की सदस्यता,कही ये बात

More in Uncategorized

Trending News