Connect with us

Uncategorized

सीएम ने केदारनाथ विधानसभा के लिए विकास योजनाओं को दी स्वीकृति

मीनाक्षी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी है. ऊखीमठ विकासखंड में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटरमार्ग के 8.5 किमी सुधार और डामरीकरण कार्य के लिए 4 करोड़ 71 लाख रूपये की मंजूरी दी है.इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने अगस्त्यमुनि के अंदर गढ़ी से धर्तोलिया मोटरमार्ग के 4.5 किमी सुधार और डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 68 लाख रूपये की स्वीकृति किया है. बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री ने तल्ला नागपुर घाटी के लिए भी बड़ी सौगात दी थी. जिसके तहत कांडई जगतोली मोटर मार्ग के मिसिंग लिंक को जोड़ने का काम सोमवार से शुरू कर दिया है.केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद सीएम ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जब तक आपका विधायक नहीं बनता तब तक मैं ख़ुद वहां का विधायक बनकर काम करूंगा. सीएम ने अपने वादे के अनुरूप केदारघाटी समेत तल्ला नागपुर, कालीमठ घाटी, मध्यमहेश्वर घाटी के लिए भी विभिन्न विकास योजनाओं की न सिर्फ घोषणा की है, बल्कि उन पर कार्य भी शुरू कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News