Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

15वें उपराष्ट्रपति बने राधाकृष्णन!, शपथ ग्रहण समारोह में CM Dhami भी शामिल

cm dhami in vice president CP Radhakrishnan Oath Ceremony

CP Radhakrishnan Oath Ceremony: उपराष्ट्रपति(Vice President) का चुनाव जीतने के बाद आज यानी शुक्रवार को सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति की शपथ ली। राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इस दौरान कई बड़े नेता वहां मौजूद रहे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने राधाकृष्णन CP Radhakrishnan Oath Ceremony

दरअसल मंगलवार को उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ। इस पद के लिए NDA के सीपी राधाकृष्णन और संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने थे। ऐसे में राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की। बताते चलें कि ये चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद आयोजित किया गया था।

द्रौपदी मुर्मु ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई

बता दें कि मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया। ऐसे में 98.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए। तो वहीं बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। 9 सितंबर की शाम को ही वोटिंग के परिणामों का ऐलान किया गया। सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई भी दी।

CM Dhami भी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी का शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से कई प्रमुख राजनेता और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस अवसर पर समारोह में शामिल हुए।

More in Uncategorized

Trending News