Uncategorized
चंबा में सीएम धामी ने किया BJP उम्मीदवारों के लिए प्रचार, UCC को लेकर कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को चंबा में आयोजित जनसभा में पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी शोभना धनोला और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगें.
चंबा में सीएम ने किया BJP उम्मीदवारों के लिए प्रचार
सीएम धामी ने आज चंबा में स्थित शहीद गबर सिंह चौक पर जनसभा में जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार जहां सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कदम उठा रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति को प्रोत्साहित किया है. वोट बैंक की राजनीति के कारण ही कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने वालों का समर्थन करती रही है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है जो जनहित की योजनाओं का भी विरोध करती रही है.
सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार समर्पण भाव से कार्य कर रही है. प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार हमारी प्राथमिकताओं में हैं. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है.
जनवरी के अंत तक प्रदेश में लागू होगा UCC : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही एक सशक्त भू कानून लाया जाएगा, जो प्रदेश के नागरिकों के हित में होगा. सीएम धामी ने कहा कि इस महीने के अंत तक प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) को भी लागू कर दिया जाएगा, जिससे समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित होगा. सीएम धामी ने चंबा के साथ ही टिहरी जिले के तीव्र विकास के लिए जनता से नगर निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है.